Shahid Kapoor का 'Pawri' Dance देख नहीं रुकेगी हंसी; FUNNY VIDEO VIRAL | Boldsky

2021-02-18 298

ोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तानी इंस्टा स्टार दानानीर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो 'पावरी' नाम से खूब मशहूर हो रहा है. उनके इस वीडियो पर बॉलीवुड सितारे भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी अपनी टीम संग 'पावरी' वीडियो बनाया है. इस वीडियो में शाहिद कपूर का अंदाज देखने लायक है.

#ShahidKapoorPawriDanceVideoViral